Posts

Showing posts from June, 2020

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 🕉

Image
महाकालेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है । यह मध्य प्रदेश  राज्य के उज्जैन नगर में स्थित एक पुरातन मंदिर है । स्वयंभू , भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यंत पुण्यदायी महत्ता है ।भगवान शिव ज्योतिर्लिंग रूप में विराजमान हैं । इनके दर्शन मात्र से ही सारे पाप कट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है । प्रति वर्ष सिंहस्थ के पूर्व इस मंदिर को सुसज्जित किया जाता है । सिंहस्थ मेला दुर्लभ संयोग लेकर आता है ।अतः इसका अत्यंत महत्व है । महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य आकर्षणों में पवित्र भगवान महाकाल की भस्म आरती, शाही सवारी आदि है । पवित्र सावन महीने में भगवान महाकाल की भस्म आरती से श्रृंगार किया जाता है ।तत्पश्चात् पूजा और श्रद्धा पूर्वक दर्शन किया जाता है । भगवान महाकाल भक्तों के काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते । इनकी महिमा का वर्णन निम्न है - आकाशे तारकं लिंगं पाताले हाटकरेश्वरम भूलोके च महाकाले लिड़्गत्रय नमोस्तुते तात्पर्य - आकाश में तारक लिंग, पाताल में हाटकेश्वर लिंग तथा पृथ्वी पर महाकालेश्वर ही मान्य शिवलिंग हैं ।   goforblessings cre...

चिरंजीवी भगवान हनुमान

Image
                                 हनुमान सेतु मंदिर, लखनऊ ☝️ *श्री हनुमान जी* महाराज जी की प्रातःकालीन शुभ मंगला श्रृंगार आरती दर्शन। *।।श्री हनुमानगढ़ी ।। *अयोध्याधाम जी।। 🌺* 🌻 *दिनांक-14/04/2020 दिन-मंगलवार🌺🌻* 🌺🌻श्री हनुमान जी महाराज सबके सकल मनोरथ सिद्ध करें।।🌺🌻 🌺जय बजरंगबली।🌺 ☝️ चिरंजीवी श्री हनुमान परमेश्वर श्री राम जी की भक्ति की लोकप्रिय अवधारणाओं और महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण देवता हैं ।वे बलवान और बुद्धिमान देवता हैं ।रामायण के अनुसार वे माता जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं । उन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है ।श्री हनुमान जी का अवतार श्री राम की सहायता के लिए हुआ था । हनुमान जी ने पराक्रमी श्री राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानर सेना की मदद से माता सीता के हरणकर्ता लंकाधिपति रावण व उनके राक्षसों का मर्दन किया । श्री हनुमान को बजरंग बली के नाम से भी जाना जाता है ।वे पवनपुत्र भी कहलाते हैं । हनुमान जाप करने से विपत्ति और कष्टों का नाश होता ...

देवों के देव महादेव शंकर

Image
                                                                          महादेव शंकर सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं। वे देवों में देव महादेव हैं ।वेदों में ये रूद्र नाम से प्रचलित हैं ।ये व्यक्ति की चेतना के अंतर्यामी हैं ।इनकी शक्ति और अर्द्धांगिनी पार्वती हैं ।इनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश हैं व पुत्री अशोक सुंदरी हैं । भगवान शिव योगी रूप में देखे जाते हैं और इनकी पूजा शिवलिंग रूप में की जाती है ।शिव के गले में नाग देवता विराजते हैं तथा हाथों में डमरू और त्रिशूल 🔱 लिए हुए हैं ।कैलाश पर्वत पर इनका वास है । वे शैव मत के आधार हैं, जिसमें शिव के साथ शक्ति सर्वरूप में पूजित हैं । भोलेनाथ शिव को आदि और अनंत माना गया है ,जो पृथ्वी से लेकर आकाश और जल से लेकर अग्नि तक हर तत्व में विराजमान हैं ।केवल महादेव ही ऐसे देव हैं जो जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं ।इनका अभिषेक दूध मिले जल से मं...

विघ्नहरता श्री गणेश

Image
भगवान श्री गणेश भगवान श्री गणेश भगवान शिव जी और पार्वती के पुत्र हैं।देवताओं में सबसे अग्रणी हैं।गणों के स्वामी होने के कारण उनका एक नाम गणपति भी है ।संसार के जो साधन हैं ,उनके स्वामी श्री गणेश जी हैं ।हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहा जाता है । किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले भगवान गणेश जी पूजे जाते हैं ।इसलिए इन्हें प्रथम पूज्य भी कहते हैं ।गणेश जी की पूजा करते वाला सम्प्रदाय गाणपत्य कहलाता है ।  इस दुनिया के रहस्यों को जानने के लिए, सबसे पहले भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है ।वह सभी संभावित बाधाओं को दूर करते हैं और सभी प्रयासों को सफल होने में सक्षम बनाते हैं । 🙏🙏🙏 goforblessings celebrate noble god the father vighnaharta sri ganesh goforblessings presents narrative on a noble vighnaharta sri ganesh whom one celebrate and is a god the father. Viewers will find this narrative about noble vighnaharta sri ganesh informative in goforblessings and celebrate as god the father.

तिरूपति वेंकटेश्वर मंदिर

Image
तिरूपति वेंकटेश्वर मंदिर तिरूपति में स्थित भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है ।यह आन्ध्रप्रदेश के चित्तूर ज़िले में स्थित है ।श्री वेंकटेश बालाजी के नाम से भी प्रचलित हैं।इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है ।प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में दर्शनार्थी यहाँ आते हैं । श्री वेंकटेश्वरैया का यह मंदिर सप्तगिरि की सातवीं पहाड़ी पर स्थित है ,जो वेकटाद्री नाम से प्रसिद्ध है । मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण है । बैकुंठ एकादशी के अवसर पर श्रद्धालु यहाँ प्रभु के दर्शन के लिए आते हैं ।कहा जाता है कि यहाँ आने के पश्चात् सभी पाप धुल जाते हैं ।मान्यता है कि यहाँ आने के पश्चात् व्यक्ति को जन्म-मृत्यु से मुक्ति मिल जाती है । goforblessings celebrate noble god the father sri tirupati venkateshwara goforblessings presents narrative on a noble sri tirupati venkateshwara whom one celebrate and is a god the father. Viewers will find this narrative about noble sri tirupati venkateshwara informative in goforblessings and celebrate as god the father.

पुरी जगन्नाथ रथयात्रा

Image
पुरी जगन्नाथ रथयात्रा पूर्व वर्षों में ओड़िसा के पुरी में 23 जून से शुरू होने वाली ऐतिहासिक रथयात्रा को उच्चतम न्यायालय ने हरी झंडी दे दी ।लोगों की सेहत देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से शंखनाद की ध्वनि के साथ भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा मंगलवार को संचालित किया गया।  goforblessings celebrate noble god the father sri jagannath puri goforblessings presents narrative on a noble sri jagannath puri whom one celebrate and is a god the father. Viewers will find this narrative about noble sri jagannath puri informative in goforblessings and celebrate as god the father.