महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 🕉
महाकालेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है । यह मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित एक पुरातन मंदिर है । स्वयंभू , भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यंत पुण्यदायी महत्ता है ।भगवान शिव ज्योतिर्लिंग रूप में विराजमान हैं । इनके दर्शन मात्र से ही सारे पाप कट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है । प्रति वर्ष सिंहस्थ के पूर्व इस मंदिर को सुसज्जित किया जाता है । सिंहस्थ मेला दुर्लभ संयोग लेकर आता है ।अतः इसका अत्यंत महत्व है । महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य आकर्षणों में पवित्र भगवान महाकाल की भस्म आरती, शाही सवारी आदि है । पवित्र सावन महीने में भगवान महाकाल की भस्म आरती से श्रृंगार किया जाता है ।तत्पश्चात् पूजा और श्रद्धा पूर्वक दर्शन किया जाता है । भगवान महाकाल भक्तों के काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते । इनकी महिमा का वर्णन निम्न है - आकाशे तारकं लिंगं पाताले हाटकरेश्वरम भूलोके च महाकाले लिड़्गत्रय नमोस्तुते तात्पर्य - आकाश में तारक लिंग, पाताल में हाटकेश्वर लिंग तथा पृथ्वी पर महाकालेश्वर ही मान्य शिवलिंग हैं । goforblessings cre...