गुरू पूर्णिमा
आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा कहते हैं ।गुरू पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरंभ में हर वर्ष मनाया जाता है ।इस दिन गुरू पूजा का विधान है ।
गुरू चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, भक्ति और योग शक्ति की प्राप्ति होती है ।
गुरू पूर्णिमा महाभारत के रचयिता वेद व्यास जी की जयंती है। वे प्रकांड विद्वान् थे और उन्होंने चारों वेदों की भी रचना की थी।उन्हें आदि गुरू कहा जाता है और उनके सम्मान में गुरू पूर्णिमा मनाया जाता है।
अन्धकार को हटा कर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरू कहा जाता है।गुरू की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार भी संभव है। इसलिए इस दिन गुरू पूजा का विधान है।
goforblessings creative noble person guru
goforblessings presents narrative on a noble person guru whom one celebrate and is a god the father. Viewers will find this narrative about noble person guru informative in goforblessings and celebrate as god the father.
Guru Purnima will be celebrated on 5th of this month. I seek blessings of all my Gurus.
ReplyDeleteI VISITED THIS SITE AS IT WAS DISPLAYING---- GURU PURNIMA.
ReplyDeleteTODAY IS GURU PURNIMA.
I BEND BEFORE ALL MY TEACHERS.
A GURU TAKES A HAND, OPENS A MIND AND TOUCHES A HEART.
ReplyDeleteNAMAAMI.