गंगा नदी ( RIVER GANGA )
भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी गंगा पवित्र नदियों में सबसे पवित्र है।गंगा नदी एक प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं जन जन की भावनात्मक आस्था का आधार है।
गंगा नदी की प्रधान शाखा भागीरथी है जो उत्तराखंड के गढ़वाल में हिमालय के गोमुख नामक स्थान पर गंगोत्री हिमनद ( गुरुकुल ) से 3140 मीटर ऊंचाई पर निकलती है। यह बंगाल की खाड़ी के सुंदरवन तक विशाल भूभाग की कुल मिलाकर 2525 किलोमीटर की दूरी को सींचती है।
2071 किलोमीटर तक भारत में लम्बी यात्रा करते हुए यह सहायक नदियों के साथ 10 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के अति विशाल उपजाऊ मैदान की रचना करती है। पश्चिम बंगाल में पहुंचने के बाद गंगा नदी दो भागों में बट जाती है। इन दो नदियों का नाम है -
पद्मा नदी एवं
हुगली नदी
हुगली नदी को आदि गंगा के नाम से भी जाना जाता है। यह अंततः सागर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है।
दूसरी नदी पद्मा भी बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।
सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि के अत्यंत महत्वपूर्ण गंगा का मैदान अपनी घनी जनसंख्या के कारण भी जाना जाता है।
गंगा नदी कृषि, पर्यटन, साहसिक खेलों और उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। अपने तटों पर बसे शहरों की जलापूर्ति भी करती है। इसके तट पर विकसित धार्मिक और तीर्थ स्थल सामाजिक व्यवस्था के विशेष अंग हैं। इसके साथ बिजली, पानी और कृषि से सम्बन्धित जरूरतों को पूरा करती है।
गंगा नदी में अनुपम शुद्धिकरण क्षमता है। सामाजिक श्रद्धा के बावजूद इसको प्रदूषित होने से रोका नहीं जा सका है। अतएव इसके शुद्धिकरण हेतु नमामि गंगे प्रोजेक्ट द्वारा प्रयत्न प्रारम्भ किया जा रहा है।
#गंगा #नदी #पवित्र #पद्मा #हुबली #नमामि गंगे
goforblessings.blogspot.com writes about ganga nadi. readers of goforblessings will appreciate it.
GANGA IS MELODIOUS, THE FORTUNATE, THE COW THAT GIVES MUCH MILK, THE ETERNALLY PURE, THE DELIGHTFUL, THE BODY THAT IS FULL OF FISH, AFFORDS DELIGHT TO THE EYE AND LEAPS OVER MOUNTAINS IN SPORT, THE BEDDING THAT BESTOWS WATER AND HAPPINESS, AND THE FRIEND OR BENEFACTOR OF ALL THE LIVES.
ReplyDeleteWE BOW BEFORE THEE WITH FOLDED HANDS.
Divinity of Ganga is immediate and everlasting but only for as long as the river Ganga survives. So, the project NAMAMI GANGE was initiated to purify and beautify HER.
ReplyDelete